मृतिक महिला के परिजन बाइक सवार पर लगा रहे ई रिक्शा में टक्कर मारने का आरोप
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बड़े पुल के समीप एनएच 02 में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गये उसी समय पीछे से आ रही बाइक ई रिक्शा से टक्करा गई जिससे सगे भाई घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतका के परिजन बाइक सवार पर ई रिक्शा में टक्कर मारने का आरोप लगा रहे है। जनकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी हीरा लाल का 32 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार जिसके रिश्तेदारी में शादी समारोह का कार्यक्रम था जिस पर दीपक निवासी कम्पनी बाग कानपुर नगर की पत्नी लवली 35 वर्ष अपने मायके हुसैनगंज थाने के सकुलपुर गांव गई थी।
और परिवार की ही सोनी पत्नी विकास अतुल अर्चना समेत आधा दर्जन से अधिक लोग शादी समरोह में शामिल होने गये थे। आज दोपहर वापस सभी लोग ई रिक्शा से गांव आ रहे थे जैसे ही ई रिक्शा थारियांव थाने के बड़े पुल के समीप एनएच 02 में पहंुचा उसी समय अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ई रिक्शा में सवार दीपक की पत्नी लवली की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गये उसी बीच कानपुर नगर के थाना घाटमपुर गांव बरनाओ निवासी छोटे लाल का 22 वर्षीय पुत्र राहुल अपने छोेटे भाई आयुष 10 वर्ष के साथ अपनी ससुराल थरियांव थाने के सनगांव आया था जो बाइक द्वारा वापस कानपुर जा रहा था।
उसी समय वह भी पलटे ई रिक्शा में जा टकराया जिससे दोनो भाई घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहंुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजन बाइक सवार राहुल पर आरोप लगा रहे है कि तेज रफ्तार बाइक चलाते हुये ई रिक्शा में टक्कर मार दिया जिससे ई रिक्शा पलट गया और महिला की मौत हो गई।