दांत के दर्द से राहत देंगी ये चीजें-
तुलसी का रस-
अगर आपके दांत में कीड़ा लगने से दर्द हो रहा है तो रूई में तुलसी के रस में थोड़ा सा कपूर मिलाकर दांत पर रखने से कीड़े मर जाते हैं।
अमरुद का पत्ता-
अमरूद के पत्तों को चबाने से दांत का दर्द दूर होता है। इसके अलावा अमरूद के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांत का दर्द या मसूड़ों का दर्द और सूजन भी ठीक होती है।
लौकी का गूदा-
लौकी का गूदा 50 ग्राम, लहसुन 10 ग्राम दोनों को खरल करके1 लीटर पानी में खूब पकायें । जब पानी आधा जल जाये तो गुनगुने पानी से कुल्ला करने से दांत का दर्द फौरन बंद हो जायेगा।
प्याज का टुकड़ा -
दांत या मसूड़े में दर्द होने पर कच्चे प्याज का टुकड़ा उस जगह पर रख देने से दर्द कम हो जाता है।
नींबू-
एक नींबू के चार टुकड़े करके उन पर नमक छिड़क कर आग पर रखकर गरम कर लें। जिस दांत या दाढ़ में दर्द हो उसके नीचे 1-1 करके चारों टुकड़ों को थोड़ी-थोड़ी देर तक दबाएं, दर्द में आराम मिलेगा।