नोडल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई टीसीपी सेल की बैठक

बहराइच। राजकीय आईटीआई बहराइच में जिला स्तरीय टीसीपी सेल अन्तर्गत गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि बेहतर समन्वय के साथ शासन की मंशानुरूप प्लेसमेन्ट डे का आयोजन सुनिश्चित करायें। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को आई.टी.आई परिसर में प्लेसमेन्ट डे का आयोजन होगा।

 निर्धारित 21 तारीख को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को प्लेसमेनट डे आयोजित किया जायेगा। नोडल प्रधानाचार्य ने समिति के सदस्यों को यह भी निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के दिशा निर्देशन में तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुसार रोजगार मेले, अप्रेन्टिसशिप मेले एवं कैरियर काउन्सिलिंग से सम्बन्धित गतिविधियों को संचालित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट प्रभारी ज्वाला प्रसाद अन्य सम्बन्धित अधिकारी व प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे।