48 घंटे के बाद मिला डूबे हुए युवक का शव ,पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

ब्यूरो ,सीतापुर : जनपद  सीतापुर की  कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के महजिदिया स्थित पुल के निकट डूबे युवक का शव 48 घंटे के बाद ककरहा स्थित नहर में हुआ बरामद हुआ। और वही मामले की जानकारी प्राप्त करने के  अनुसार 2 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला बहलोलपुर निवासी दिलशाद उर्फ राजा पुत्र याकूब कुरैशी उम्र लगभग 20 वर्ष अज्ञात कारणों के चलते नहर में कूद गया था। जिसकी तलाश पुलिस व गोताखोरों के द्वारा की गई थी। लेकिन दो दिन से परिजन तलाश में जुटे थे। और शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककरहा स्थित शारदा सहायक नहर के किनारे परिजन बैठे हुए थे ।और शव की दुर्गंध आने पर परिजनों के द्वारा नहर में काफी तलाश किया जा रहा था। जिसके बाद उसका शव पानी मे दिखाई दिया । और परिजनों व गोताखोरो के द्वारा शव को बाहर निकाल लिया गया है। जब इस संबंध में अपराध निरीक्षक राम राघव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।और  रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।