CLAT 2022: क्लैट रिजल्ट जारी, इस Link से करें चेक

CLAT Result 2022 : देश के प्रतिष्ठित लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम सीएनएलयू की वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। क्लैट की मेरिट लिस्ट भी आज जारी होगी। इससे पहले परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी।

इस परीक्षा के माध्यम देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में दाखिला मिलता है। एनएलयू में एलएलबी की करीब 2800 सीटों और एलएलएम की करीब 850 सीटों पर एडमिशन क्लैट स्कोर से ही होता है। 

जल्द ही काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कैलेंडर के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जून से 27 जून तक चलेंगे। पहली अलॉटमेंट लिस्ट 30 जून को जारी होगी।