महमूदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह आयोजित हुए शिविर

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में सीता इंटर कॉलेज परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह योग शिविर का आयोजित किया गया । और वही पर प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्राचीन व महत्वपूर्ण अंग रहा है। योग के द्वारा जहां हमारा शरीर स्वस्थ होता है, वही हमारा मन भी स्थिर रहता है। योग के द्वारा हमें निरोगता मिलती है। स्वास्थ्य के लिए योग का मानव जीवन में विशेष स्थान है। आज योग के महत्व को पूरा विश्व समझ रहा है।

 तथा  योग प्रशिक्षक कालेज के शिक्षक विजय वर्मा ने भी योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि योग हमारी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है। योगाचार्य विजय वर्मा द्वारा ताड़ासन, तिर्यक कोणासन, वृक्षासन, पद्मासन, कपालभाति, सूक्ष्म योगिक क्रियाएं, ध्यानमुद्रा, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, ओमकार जाप, ज्ञान मुद्रा, वज्रासन, भसिक्रा, उज्जाई, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम कोणसन, शशकासन सहित कई अन्य योग क्रियाएं करायी गयी।

छात्रों ने नौल क्रिया के बारे में बताया

और वही सीता इंटर कालेज के कक्षा नौ के छात्र दिलीप शर्मा ने नौलि क्रिया कर पेट की चर्बी घटाने के साथ पेट को स्वस्थ्य रखने का अचूक उपाय योग द्वारा बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा, शिवदास पुरवार, विनोद गुप्त, रमेश मिश्र, कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर, उप प्रधानाचार्य सीनियर वर्ग आरजे वर्मा, जूनियर वर्ग के प्रधानाचार्य अनंत रत्नम् सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नगर पालिका ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया आयोजन

इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा बिसवां सरस्वती विद्या मंदिर में, ब्लाक मुख्यालय, तहसील परिसर, बीआरसी सहित कई स्थानों पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान लोगों को योग के फायदे बताए गए।

Popular posts
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
हिमाचल के "सुकेत के बहुप्रसिद्ध लोकगीत लाड़ी सरजू में निहित है रियासती काल का इतिहास"
Image
लंबित वादों के निस्तारण हेतु न्यायाधीश ने दीप जलाकर किया विशेष लोक अदालत का उद्घाटन
Image
समर कैम्प में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया छात्रों ने
Image