असफलता से निराश न हो
कुछ पाने की सिर्फ आस हो।
सफलता जरूर कदम चूमेगी
गर, जज्बा तेरे पास हो।
न थक,न रुक,हिम्मत जुटा
बस आगे ही बढ़ता चल।
कामयाबी जरूर मिलेंगी
बस हौसला तू रखता चल।
शिकस्त हुई,कोई बात नहीं
जय होगी,एक दिन जरूर।
मंजिल तुम्हें अवश्य मिलेगी
बस धीरज तू रखता चल।
गर्दिश में है सितारे तेरे
कोई गम नहीं,कोई गम नहीं
तू लड़ सकता है चुनौतियों से
तू भी किसी से कम नहीं।
महेन्द्र साहू"खलारीवाला"
गुण्डरदेही बालोद छ ग
मो नं 9755466917