बनेहरा गाँव में प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को कराया योग योगाभ्यास

ब्यूरो , सीतापुर : उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत बनेहरा बीरबल में योगा दिवस के अवसर  पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शशबिंद यादव के द्वारा बनेहरा बीरबल के ग्रामीणों को बुलाकर सैकड़ों लोंगो को योगा कराया गया । और योगा के बारे में समझाया कहा कि स्वस्थ शरीर और मन के लिए योग बहुत जरूरी है योग करने से मानव जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है।योग मानव के शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। यह एक अमूल्य प्राचीन प्रथा है। यूं तो योग की महत्व किसी से छुपा नहीं है निश्चित ही योग पूरी दुनिया में स्वास्थ्य को चुनौती देने वाली बीमारियों को कम करने में मदद करता है।यह एक प्रैक्टिस है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है। 

साथ ही ध्यान का अभ्यास करने में मदद करता है और तनाव से राहत दिलाता है। योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए । और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए लोगों को संबोधित कर सबको प्रतिदिन योग करने की बात कही।