सबा आजाद ने दिखाया अपना देसी लुक, सुजैन खान ने एक्स हस्बैंड की गर्लफ्रेंड पर लुटाया जमकर प्यार

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर आए दिन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ देखे जाते है। सबा तो अब रोशन फैमली में भी काफी हिल मिल गई है। सबा को आए दिन एक्टर की फैमली पार्टीज में भी देखा जाता है। ऋतिक की फैमली के अलावा सबा आजाद एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान के भी काफी करीब है। भले ही ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों की वजह से तलाक के बाद आज भी एक दूसरे के पार्टी करते देखे जाते है। वही अभिनेता की गर्लफ्रेंड सबा और उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट करते देखा जाता है।

 इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को निक-नेम से भी बुलाती हैं। जिसे देखकर लोगों को काफी हैरानी भी होती है। ऋतिक की लेडी लव सबा को अक्सर ही वेस्टन ड्रेस में स्पॉट किया जाता है लेकिन इस बार वह अपने देसी लुक से सबको अपना दीवाना बना रही हैं। सबा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एथनिक आउटफिट कैरी किया है। आसमानी रंग के सलवार कमीज में उनके खुले बाल, कानों में झुमके और हाथों में खनखनाती चूडि़यां खूब कमाल लग रही हैं। 

इस नए अवतार में फैंस सबा की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं उनके बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी खुद को सबा की तारीफ करने से रोक नहीं पाई हैं। उन्होंने सबा की वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, सो ब्यूटीफुल साबू। वहीं सुजैन की कॉमेंट पर रिप्लाई देते हुए सबा ने लिखा, थैंक्यू मेरी सूज। आपकी हॉलिडे स्टोरीज मुझे बहुत पसंद आईं। ऐसे ही अपडेट करते रहिए।