गोण्डा । थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कोतवाली नगर में जनसुनवाई के दौरान कुल 14 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 03 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष 11 प्रकरणों मे पुलिस टीम व राजस्व प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के निरीक्षण कर रजिस्टरों को चेकिंग की जिसमें रिकॉर्डों को अद्यतन करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया।