पत्रकार की जमीन पर भू - माफिया ने किया कब्जा

 लखनऊ : भू - माफिया राम सिंह यादव के सह पर नारायणी देवी व उनके दो पुत्रों द्वारा दरवाजा खोलकर कब्जा करने पर पीड़ित असलम परवेज पत्रकार ने बताया कुछ वर्षों से ब्रेन हैमरेज व ह्रदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित है , जिसका इलाज सहारा हॉस्पिटल में चल रहा है। पीड़ित के प्लाट पर जो की प्रार्थी ने बजरिये रजिस्ट्री दिनांक - 17 - 10 - 2017 राम लाल पुत्र राम दास से प्राप्त किया व कब्जा ले लिया प्रार्थी गंभीर रोग से ग्रसित हो गया , तब प्रार्थी को इलाज के लिए रूपये की आवश्यकता हुई तब प्रार्थी ने प्लॉट को बेचना चाहा तो ज्ञात हुआ कि उक्त नारायणी देवी जो कि अपने आप को किसानों कि नेता बताती है और भू - माफिया राम सिंह यादव के संरक्षण में दरवाजा खोल लिया है। नारायणी देवी से निवेदन करने पर अपना दरवाजा बंद कर लीजिए, नारायणी देवी व उनके दो पुत्र लड़ाई - झगड़े पर आमादा हो जाते है और कहते है कि राम सिंह यादव से कहकर आवास विकास के कब्ज़ा रजिस्टर में मेरा नाम अंकित करा दिया गया है , अतः तुम कुछ नहीं कर पाओगे।  नारायणी देवी जिस माकन में रहती है उसका भी कोई कागज़ नहीं है।  प्रार्थी की रजिस्ट्रीशुदा प्लॉट को कब्जा करने के नियत से दरवाजा खोल रखा है और धीरे धीरे कब्जा कर रही है।  प्रार्थी ने कई बार उक्त नारायणी देवी को कहा कि हमारी तबियत ठीक नहीं है प्लॉट हमको बेचना है, लिहाजा आप अपना दरवाजा बंद कर लीजिए, परन्तु खेद का विषय है कि बातों को अनसुना कर लड़ाई झगड़े पर आमादा ही जाती है।  

स्थित प्लॉट रमजान नगर , वृंदावन सेक्टर -5,750 स्क्वायर फिट , चौकी तेलीबाग , थाना पी०जी०आई० , लखनऊ में है जिस सम्बन्ध में स्थानी थाने में वाद भी पंजीकृत कराया गया है मगर अभी तक ना तो अपराधियों कि गिरफ्तारी हुई है और ना ही प्लॉट खाली कराया गया है, अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को रजिस्टर डाक से पत्र भेज कर अवगत कराया गया है , अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त नारायणी देवी व उनके दोनों पुत्र तथा रामसिंह यादव को दण्डित किया जाय एवं उक्त दरवाजा बंद करने कि कृपा करे। 












Popular posts
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
हिमाचल के "सुकेत के बहुप्रसिद्ध लोकगीत लाड़ी सरजू में निहित है रियासती काल का इतिहास"
Image
लंबित वादों के निस्तारण हेतु न्यायाधीश ने दीप जलाकर किया विशेष लोक अदालत का उद्घाटन
Image
समर कैम्प में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया छात्रों ने
Image