यहां नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक अनुबंधित रोडवेज बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी। वहीं रास्ते में बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में हादसे में 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खमरिया ले जाया गया, यहां 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की सूचना मृतक के परिजनों की दी गई। घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है। बता दें कि मरने वालों में एक रोडवेज बस का ड्राइवर भी शामिल है।