पूर्व मंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया के चितन से प्रभावित बृजभूषण तिवारी अजीवन समाजवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे। उनके द्वारा किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी हमेशा अन्याय और शोषण का विरोध किए। छात्र जीवन में डॉ राममनोहर लोहिया के चितन से प्रभावित तिवारी आजीवन समाजवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि आज के समाजवादी नेताओं को बृजभूषण तिवारी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह जीवन भर छात्र, युवा, किसान मजदूर और महिलाओं की लड़ाई लड़ते रहे। वे सत्ता और सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े।
सपा नेता रामाश्रय सिंह चौहान एवं पत्रकार मेश यादव ने बृजभूषण तिवारी के योगदान पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वे चलते फिरते समाजवाद के स्कूल थे। वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते थे। तिवारी जितने सहज थे, उतना ही उन्हें समय, काल, वेद, पुराण, कुरान आदि का गहन अध्ययन था। उनकी राजनीति का केंद्र जन कल्याण था, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर गोरखनाथ राजभर,संजय यादव,रामकेर पहलवान,सुनील यादव,रबि प्रकाश शुक्ला,जगत नारायण पटेल, सर्वानंद राय, आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता मोती सिंह यादव एवं संचालन गौरीशंकर पांडेय "सरस" ने किया।