किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या बड़ी साजिश: राम निवास

लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदात यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने वक्तव्य जारी कर लखीमपुर खीरी घटना की निन्दा की एवं प्रत्येक मृतक किसानों एवं मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं को एक-एक करोड़ रूपये मुआवजा तथा प्रत्येक मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है तथा घटना में दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाकर गिरफ्तार करने की मांग भी की है। लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गये किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहाकि जिस कथित किसान आन्दोलन के नाम पर हिंसा की जा रही है एवं किसान आन्दोलन की आड़ में निर्दोश किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है वो किसी बड़ी साजिश के तहत किया गया है। किसान आन्दोलन तो सिर्फ एक बहाना है असली मकसद प्रदेश एवं देश में अराजकता फैलाकर उत्तर प्रदेश को जलाना है जिसमें कथित किसान नेता एवं इनके षड़यंत्र में शामिल विपक्षी पार्टियाँ कुछ हद तक सफल हो गयी। जिस पर सरकार तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर इनको बेनकाब करें, जिससे असली किसान बदनाम न हो। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं एवं विपछ की राजनैतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विपछ के सभी राजनैतिक दल लखीमपुर जाना चाहते है क्या इसी प्रकार का उतावलापन पश्चिम बंगाल में सैकड़ों राजनैतिक हत्याओं पर वहाँ जाने की हिम्मत की थी जो आज लखीमपुर में निर्दोश किसान एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की लाशों पर राजनीति करना चाह रहे है एवं प्रदेश में अराजकता फैलाकर किसानों को बदनाम कर रहे है केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन मांग करती है कि ऐसे तत्वों से सरकार सख्ती से निपटे एवं गिरफ्तार कर जेल भेजे क्योकि यह लोग देश का माहौल खराब कर पंजाब चुनाव की विगड़ी अपनी राजनैतिक परिस्थितियों को ठीक करना चाह रहे है एवं  प्रदेश को जलाकर कथित किसान आन्दोलन के नाम पर राजनैतिक फायदा पंजाब में उठाना चाह रहे है ऐसे तत्वों को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन बेनकाब करेगी।