चार मनचले युवकों ने दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का किया प्रयास


अतर्रा/बांदा। घर से टेंपो द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल जाते समय बाइक सवार 4 मनचले युवकों ने सरेराह दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। छात्राओं के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बालिका नगर के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा है। प्रतिदिन की भांति वह आज भी अन्य लड़कियों के साथ टेंपो से जा रही थी, जैसे ही टैंपो बैक आफ बड़ौदा की बगल वाली गली में पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल में सवार चार मनचले युवक आ धमके और जबरन टेंपो को रोक लिया और लडकी को घसीटने लगे। एकबारगी इस दुस्साहस से सभी लोग सहम गए, किंतु टेंपो चालक ने प्रतिशोध किया तो उसे भी गाली गलौज कर धमकाया।


इसी बीच छात्राओं ने शोर मचा दिया। जिस पर राहगीरों व मौके में मौजूद लोगों ने युवकों को दौडा लिया तब जाकर बच्ची की जान बच सकी। छात्रा के पिता ने करीब 2 माह से युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने की बात कही है । छात्रा के अपहरण कर ले जाने की आशंका ब्यक्त करते हुए पिता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया । तहरीर में एक युवक को नामजद करते हुए पिता ने कार्यवाही की मांग की है। ब्रह्म ज्ञान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि उनमें से एक युवक को दो वर्ष पहले निष्कासित कर दिया गया था। इन्हीं कारनामे के कारण थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर रामेद्र तिवारी ने मामले से अनभिज्ञता जताया है।