शिक्षक की जिम्मेदारी कभी समाप्त नहीं होतीः डीएम - शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को डीएम ने किया संबोधित - 90 प्रतिशत मतदान में मांगा सहयोग

    
बांदा। शिक्षक की जिम्मेदारी कभी समाप्त नहीं होती ना ही शिक्षक कभी रिटायर्ड होता है। शिक्षक हमेशा समाज में अपने ज्ञान के जरिए सीख देता रहता है। शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए समाज में सदैव सक्रिय रहता है। उपरोक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं लोकतंत्र संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हीरालाल ने कहीं। इस मौके पर डीएम ने सभी से 90 फीसदी मतदान का आह्वान किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं लोकतंत्र संवाद कार्यक्रम में की शुरुआत डीएम ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की। डीएम समेत सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा और वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) प्रवीण कुमार ने सेवानिवृत्त हुए 91 शिक्षकों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भावभीनी विदाई दी। इसके पूर्व सभी ब्लाक अध्यक्षों और मंत्री ने अपने-अपने ब्लाकों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के माथे पर रोली चंदन का टीका लगाया और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक प्रशासन के सभी आदेश-निर्देशों का पालन करते हुए कर्तव्य पथ पर अग्रसारित रहता है। बशर्ते शिक्षकों के मान-सम्मान में कोई आंच नहीं आए। वित्त एवं लेखाधिकारी ने जानकारी दी कि सेवानिवृत्त हुए 80 शिक्षकों की पूरी जीपीएफ धनराशि आज ही उनके खातों में भेज दी गई है। पेंशन पत्रावली और संपूर्ण देयक तत्काल देने के प्रयास जारी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ है। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद तैय्यब और सुरेंद्र तिवारी ने भी समारोह को संबोधित किया। डीएम ने यहां के लोगों की सकरात्मक सोच की सराहना की। कहा कि लोगों की लगन को देखते हुए वह भी पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का पूरा प्रयास करते हैं। उन्होंने सभी से 90 फीसदी मतदान का आह्वान किया। इस मौके पर आदर्श बजरंग इंटर कालेज प्रधानाचार्य मेजर एमके पांडेय, अखिलेश पांडेय, मंत्री मइयादीन यादव, लवलेश सिंह, जयकिशोर दीक्षित, सुधीर श्रीमाली, सुघर सिंह, मोहम्मद नसीम, केपी सिंह, भुवनेंद्र यादव, राजेश द्विवेदी, विनय प्रताप सिंह, सुनील वर्मा, मनीष गुप्ता, विवेक यादव, अशोक अग्निहोत्री, केपी सिंह, प्रजीत सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे। समारोह की की अध्यक्षता जिला अर्थसंख्या उप निदेशक एसएन त्रिपाठी और संचालन शिक्षक विधु त्रिपाठी ने किया।