तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत के विकास की मांग को लेकर हुई बैठक

    
परसपुर गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम राजापुर सूकरखेत स्थित तुलसी जन्मभूमि के विकास के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019.20 का बजट एक बड़ी धनराशि गलत ढंग से निर्गत किया है। जिसमें सरकार ने गोण्डा जिला के सूकरखेत राजापुर प्रामाणिक तुलसी जन्मभूमि के बजाय अन्यत्र स्थान के नाम गलत ढंग से धनराशि निर्गत कर दिया।
जिस पर आपत्ति करते हुए तुलसी जन्मभूमि न्यास राजापुर सूकरखेत गोण्डा द्वारा आयोजित यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में मंगलवार को प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें तुलसी जन्मभूमि विकास के लिए बजट प्रदान करने के संबंध में प्रेसवार्ता में कहा गया कि तुलसी जन्मभूमि राजापुर सुकरखेत गोण्डा में गोस्वामी जी के पिता के नाम आत्माराम टेपरा भू खंड राजस्व रिकॉर्डों में दर्ज है। उनके परिवार के लोग तुलसी आत्माराम तथा हुलसी के नाम श्राद्ध पिंडदान और तर्पण करते है।प्रेस वार्ता में मांग करते हुए कहा गया कि राजापुर चित्रकूट में सरकार द्वारा निर्गत बजट को रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की वास्तविक जन्मभूमि गोण्डा जिला में सूकरखेत स्थित सरयू तट राजापुर को निर्गत कराने की मांग की।इस दौरान श्रीराम सागर शुक्ल वरिष्ठ पत्रकारए वीर विक्रम बहादुर मिश्रए डॉ करुणाशंकर दुबेए आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी तथा अरुणेंद्र चन्द्र त्रिपाठी यूपी के विधानसभा के पूर्व संपादक तथा महंत जयरामदास आदि ने सरकार द्वारा निर्गत बजट को गोस्वामी तुलसीदास की प्रामाणिक जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोण्डा को उपलब्ध कराया जाने की मांग की।